कविता
कवि ह्रदय की व्यथा ,
मन से उदधृत कथा,
मानस मूल का प्रचार,
वाणी रूप में विचार,
जो अनेक भावो का,
यात्रा कराती है ,
कवि की कविता कहाती है।
ये प्रकृति के कण कण में,
जीवन के क्षण क्षण में,
नगर शहर घन वन में,
सबके मन को भाती है ,
कवि की कविता कहाती है।
विरेन्द्र साहू राजीम छ. ग.॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें